जबलपुर, जिला पंचायत

Foto

विधायक श्री विश्नोई की उपस्थित में ग्राम पोड़ी राजघाट से हुई पाटन तहसील में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वे की शुरूआत

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जिले की पाटन तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वे कार्य का आज से प्रारंभ हो गया है। आबादी भूमि के सर्वे के कार्य की शुरूआत विधायक श्री अजय विश्नोई की उपस्थिति में आयोजित समारोह में ग्राम पोड़ी राजघाट से की गई। समारोह में श्री शिव पटेल, श्री उदयराज सिंह, एसडीएम पाटन शाहिद खान, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
   प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पाटन तहसील के 221 आबादी ग्रामों में 545 हेक्टेयर आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वे किया जायेगा। इससे लगभग 30 हजार ग्रामीण परिवारों के भू-स्वामित्व के दस्तावेज तैयार होंगे। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि का मालिकाना हक दिलाना है। संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज प्राप्त होने से ग्रामीणों को मकान अथवा भूमि पर बैंकों से ऋण प्राप्त करना आसान हो जायेगा।

विज्ञापन